"विशेष मतदाता सूची {Voter List} पुनरीक्षण अभियान "16,दिसंबर से 15,जनवरी 2020

      
     
   "विशेष अपील" 
   — Door-to-door Voter List Will Be Verified  —
  "विशेष मतदाता सूची {Voter List} पुनरीक्षण अभियान " 
          — 16,दिसंबर से 15,जनवरी 2020 —
             जल्दी करें —    
     — भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत जिले में आगामी 16 दिसंबर से निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होगा। यह कार्यक्रम आगामी 15 जनवरी 2020 तक चलेगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वैसे नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे जिनकी उम्र 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूरी हो गई है। ऐसे मतदाताओं को नए मतदाता के रूप में सूची में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा ऐसे मतदाता जिनके नाम निर्वाचक सूची में गलत हैं उनका नाम शुद्ध भी किया जाएगा। मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची से विलोपित करने का काम भी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किया जाएगा —                
— सम्मानित साथियों मतदाता सूचियों के सत्यापन का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम 16,दिसम्बर,2019,दिन-सोमवार से शुरू हो चुका है,भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार 15,जनवरी, 2019 तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर चलने वाले कार्यक्रम में मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करा सकेंगे —
— इस दौरान बीएलओ भी घर-घर जाकर मतदाताओं की प्रविष्टियों का सत्यापन करेंगे  —
"अपनी वोट की ताकत को पहचानो बहुजन समाज के साथियों"                
                    — ध्यान दे —
🎤 16,दिसंबर,2019 से 15,जनवरी,2020 तक चल रहा है विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान —
— सबसे पहले सभी बहुजन समाज के सम्मानित साथियों को अमित गौतम जनपद-रमाबाई नगर कानपुर की ओर से सादर जय भीम जय भारत नमो बुद्धाय —
— बहुजन समाज के सम्मानित साथियों मतदाता के रूप में पजींकरण कराने का मौका न गवायें जल्दी करें —
— साथियों दिनांक,16,दिसम्बर,2019 से मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है जो 15,जनवरी,2020 तक चलेगा —
 — 16,दिसंबर से 15,जनवरी 2020 तक बूथ लेवल अधिकारी-बीएलओ {Booth Level Officer} घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे दिव्यांग मतदाताओं के सत्यापन के लिए वोटर हेल्पलाइन 1950 की सुविधा उपलब्ध होगी। यदि आप एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं तो आपका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा —
— बहुजन समाज के सभी सम्मानित साथियों, युवा कार्यकर्ताओं एवं सभी मतदाता भाईयों-बहिनों से मेरा विनम्रता पूर्वक अनुरोध है कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिंनाक-1,जनवरी,2020 तक जो लोग 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं उनकेे नाम मतदाता सूची में शामिल करने एवं किसी कारण वश छूटे हुए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जानें का संघन विशेष मतदाता सत्यापन अभियान के अन्तर्गत किया जायेगा —
"साथियों इस कार्यक्रम के तहत समस्त मतदाता,सूची में प्रविष्ट उनकी व्यक्तिगत जानकारियों का डिजिटल सत्यापन www.nvsp.in या voter helpline mobile app जो गूगल प्ले स्टोर{Google Play store} में है के माध्यम से आप लोग भी कर सकते है 
"क्या है तरीका?
—  वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के लिए आपको पहले nvsp.in पर मोबाइल नंबर, मतदाता कार्ड नंबर और ईमेल के साथ रजिस्टर करना होगा. आप गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके भी कर सकते हैं. हर वोटर के सत्यापन में एक आईडी अपलोड करनी है. जब वोटर अपनी सूचनाएं वेरिफाई कर देगा, उसके बाद BLO भी स्मार्टफोन के साथ उसे वेरिफाई करने घर-घर जाएंगे.वोटर को अपनी आईडी और बाकी डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे —
   — सम्मानित साथियों तक घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य बूथ लेवल अधिकारी (बी०एल०ओ) 
करेगें —
— विशेष रूप से बहुजन समाज के साथी बीएलओ से सम्पर्क कर स्वयं वोटर लिस्ट देखकर यह सुनिश्चित कर लें कि आपका व आपके परिवार के सभी सदस्यों का नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं अगर नाम नहीं है ! तो फार्म नं०6 भरकर वोट बढ़वाने व साथ ही मतदाता पहचान पत्र बनवाने की कृपा करें —
— ऐसे लोग जिनकी आयु 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है और वे अभी मतदाता नहीं बने हैं, के नाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में शामिल किए जाने के लिए फार्म-6,मृतक, शिफ्टेड, डुप्लीकेट नामों को अपमार्जन किए जाने के लिए फार्म-7, मतदाता सूची में दर्ज अशुद्ध प्रविष्टियों को शुद्ध करने के लिए फार्म-8 और एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम स्थानान्तरण के लिए फार्म-8क, बूथ लेबल अधिकारियों के पास अपने फार्म जमा कर सकते हैं —
 — आवो जाने बीएलओ कौन बनता है —
बीएलओ-आगनवाड़ी शिक्षिका,लेखपाल,प्राइमरी स्कूल,उच्च प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक,शिक्षामित्र,तकनीक सहायक इत्यादि हो सकतें हैं —
— आवो जाने मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने हेतु आवेदन की प्रक्रिया को विस्तार से —
— यदि कोई व्यक्ति 1,जनवरी,2020 तक 18 साल पूरे कर लिए हों तो वह मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने के लिए आवेदन कर सकता है —
— मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के लिए फॉर्म संख्या-6 का प्रयोग करें,फॉर्म-6 के साथ 2 रंगीन अथवा श्याम-श्वेत फोटो जमा करें,पहचान के लिए जन्म प्रमाणपत्र (अर्थात् नगरपालिका/ नगर निगम द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाणपत्र या मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र, आधार कार्ड या स्कूल/ कॉलेज द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र) की फोटो कॉपी जमा करें,अपने पते का प्रमाण (अर्थात् बैंक/ डाकघर का मौजूदा पासबुक या राशन कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस/ आयकर मूल्यांकन आदेश अथवा हाल का पानी/ टेलीफोन/ बिजली/ गैस कनेक्शन बिल जो या तो आवेदक के नाम से हो अथवा उसके माता-पिता के नाम से) की फोटो कॉपी अथवा डाक विभाग द्वारा आवेदक के नाम से दिए गए पते पर डाक की प्राप्ति अथवा वितरण के प्रमाण की फोटो कॉपी संलग्न करें —
— साथियों मतदाता सूची{Voter List}से नाम हटाने के लिए आवेदन यदि मतदाता का स्थानांतरण दूसरे मतदान क्षेत्र अथवा विधानसभा क्षेत्र में हो जाता है अथवा मतदाता की मृत्यु हो जाती है या गलत नाम दर्ज कर लिया गया हो, तो इन स्थितियों में मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए फॉर्म संख्या- 7 का प्रयोग किया जाना चाहिए —
— नाम में सुधार हेतु आवेदन यदि मतदाता सूची या मतदाता फोटो पहचान पत्र में दी गई जानकारी गलत हो (अर्थात मतदाता के नाम, पिता का नाम उम्र या पता), तो उसमें सुधार के लिए आवेदन किया जा सकता है इस कार्य के लिए फॉर्म- 8 का प्रयोग किया जाना चाहिए —
"फॉर्म संख्या-08 के साथ पहचान के प्रमाणस्वरूप जन्म प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी जमा करें —
— मतदाता सूची में दर्ज सूचना के स्थानांतरण हेतु आवेदन यदि आपका निवास किसी दूसरे मतदान क्षेत्र अथवा विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरित हो जाता है तो आपको उस क्षेत्र की मतदाता सूची में खुद को शामिल करवाना जरूरी होता है, इसके लिए फॉर्म संख्या- 8 ए का प्रयोग करें,अपने आवासीय पता प्रमाण की फोटो कॉपी (अर्थात् बैंक/ डाकघर का मौजूदा पासबुक, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर मूल्यांकन आदेश या हाल का पानी/ टेलीफोन/ बिजली/ गैस कनेक्शन का बिल जो या तो आवेदक के नाम से हो अथवा उसके माता-पिता के नाम से) अथवा डाक विभाग द्वारा आवेदक के नाम से दिये गये पते पर डाक की प्राप्ति अथवा वितरण के प्रमाण की फोटो कॉपी संलग्न करें —
— कैसे जांचे मतदाता सूची में अपना नाम —
— साथियों एक जागरूक मतदाता होने के नाते ये आपका दायित्व है कि आप इस चुनाव से पहले अपने क्षेत्रों के मतदाता पंजीकरण कार्यालय जाकर मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित कर जांच लें। हालांकि निर्वाचन आयोग ने कई शहरों के मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जांचने का विकल्प बतौर वेबसाइट और मोबाइल पर भी देना शुरू किया है —
— लोकसभा,विधानसभा की निर्वाचक सूची में अपने नाम की जांच करें —
1. अपने बीएलओ के पास उपलब्ध अद्यतन निर्वाचक सूची से 
2. टॉल फ्री नंबर 1800 180 1950 से 
3. HTTP:// WWW.CEOUTTARPRADESH.NIC.INपर NVSP पोर्टल या SEARCH के माध्यम से —
— साथियों आवो जाने VOTER ID CARD में ONLINE कैसे बदलें अपना फोटो, नाम और पता —
"क्या आप जानते हैं कि आप अपने VOTER ID CARD में अपने फोटो को कैसे बदल सकते हैं?
— अगर नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आप कैसे अपने वोटर आईडी कार्ड में अपनी फोटो के अलावा नाम और पता कैसे बदल सकते हैं —
— VOTER ID CARD को एक फोटो आइडेंटिटी कार्ड यानी (EPIC) या एक वोटर कार्ड के तौर पर देख सकते हैं ! इस कार्ड के जरिये भारत में आप वोट दे सकते हैं, और यह आपकी नागरिकता की पहचान के तौर पर भी देखा जाता है। अगर आप भारत में रहते हैं, और आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है तो आप बड़ी आसानी से इलेक्शन कमीशन के पास जाकर अपने वोटर आईडी कार्ड के निर्माण के लिए आवेदन कर सकते हैं —
— अपने आवेदन के बाद जब आपको आपका वोटर आईडी कार्ड (VOTER ID CARD) मिल जाता है, लेकिन अब यहाँ आपको लगता है कि किसी कारण से इस कार्ड पर आपकी फोटो, नाम और पता आदि गलत है तो आप इसे बदल सकते हैं। हालाँकि कई लोगों को लगता होगा कि इसके लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी होगी लेकिन आपको बता देते हैं कि आप ऐसा बहुत आसानी से कर सकते हैं ,अपने वोटर आईडी कार्ड में आप किसी भी तरह की करेक्शन को ऑनलाइन अंजाम दे सकते हैं। आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो इस काम को लेकर काफी परेशान होंगे तो आपको यहाँ बता देते हैं कि आपको परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है। आप बड़ी आसानी से अपने वोटर आईडी कार्ड में हर तरह की करेक्शन ऑनलाइन कर सकते हैं —
— आइये जानते हैं कैसे? अपने वोटर आईडी कार्ड (VOTER ID CARD) में कैसे बदलें अपनी फोटो —
1. इसके लिए आपको सबसे पहले HTTP://WWW.NVSP.IN/. पर जाना होगा, यह भारत में नेशनल वोटर्स सेवा की आधिकारिक वेबसाइट है !
 2. यहाँ आपको पांचवें ऑप्शन- यानी ‘CORRECTION OF ENTRIES IN THE ELECTORAL ROLL’ पर जाना होगा 
3. इसके बाद आप ऐसा देखेंगे कि इस तरह की करेक्शन के लिए तुरंत ही फॉर्म 8 ओपन हो जाने वाला है, हालाँकि अगर ऐसा नहीं होता है तो आप फॉर्म 8 पर क्लिक करके इसे ओपन कर सकते हैं 
 4. अब यहाँ आपको अपने राज्य,असेम्बली या 
PARLIAMENTARY CONSTITUENCY का चुनाव करना होगा !
5. जो भी चीज़ें यहाँ आपको फोटो वोटर आईडी कार्ड में बदले से संबंधित मांगी गई हैं, उन्हें आपको फिल करना होगा 
6. इसके बाद आपको अपने एलेक्ट्रोल रोल के सेरिएल नंबर और पार्ट नंबर को भरना होगा !
7. हालाँकि आपसे आपके फोटो आइडेंटिटी कार्ड नंबर के बारे में भी पूछा जा सकता है !
8. अब फोटोग्राफ ऑप्शन पर क्लिक करें !
9. अब यहाँ आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका नाम, पता, और वोटर आईडी कार्ड नंबर भरना होगा, इसके अलावा आपको अपनी जन्मतिथि भी यहाँ दर्ज करनी होगी, साथ ही आपको अपने पिता और माता के नाम के अलावा आपके जीवन साथी के बारे में भी पूछा जाने वाला है !
 10. अब आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना होगा।
 11. अब आपको कुछ ऐसे दस्तावेज दर्ज करने होंगे जो आपसे यहाँ मांगे जाते हैं, उन्हें आप यहाँ अपलोड कर सकते हैं ! 
12. इसके अलावा अब आपसे आपके ईमेल आईडी फोन नंबर,प्लेस और डेट आदि को भी भरने के लिए कहा जाने वाला है !
 13. अब आपको सबमिट करना होगा !
14. जैसे ही आप इस जानकारी या ऐसा भी कह सकते हैं कि इस फॉर्म को भरते हैं, वैसे ही आपके पास एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलने वाला है !
 15. इसके बाद लगभग 30 दिनों के भीतर आपके फोटो को आपके वोटर आईकार्ड में बदल दिया जाने वाला है !
— अपने वोटर आईडी कार्ड में ऐसे बदलें अपना पता
VOTER ID CARD में ऑनलाइन पता बदलने के लिये सबसे पहले आप HTTP://WWW.NVSP.IN पर क्लिक कर मतदाताओं के लिए उपलब्ध आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें —
— इसके बाद "एसी से स्थानांतरण के कारण नए मतदाता के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें" आप्शन सेलेक्ट करें फिर उपलब्ध कराये गए विकल्पों में से फॉर्म 8A चुनें, इसके बाद नये टैब में एक ऑनलाइन फॉर्म दिखाई देगा। फॉर्म में अपना नाम, पता, राज्य, निर्वाचन क्षेत्र और नये पते के साथ ही आवश्यकतानुसार विवरण भरें। फिर एक ऐसा डॉक्यूमेंट अपलोड करें जो आपके वर्तमान पते का उल्लेख करता है (जैसे आधार कार्ड, बैंक का पासबुक या कोई आधिकारिक दस्तावेज) —
— फॉर्म भरकर और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर दें। इसके बाद आपको एक रेफरेंस संख्या मिलेगी, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने एप्लिकेशन को ट्रैक कर सकते हैं ,एप्लिकेशन सबमिट करने के बाद चुनावी अधिकारियों द्वारा इसका वेरिफिकेशन किया जाएगा। वेरिफिकेशन सफल होने के बाद आपको अपने नये पते के साथ वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा —
— ऑनलाइन के अलावा भी आप अपने वोटर आईडी कार्ड का पता आसानी से बदल सकते हैं। इसके लिये आपको अपने निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी को अपने वर्तमान पते के प्रमाण के साथ एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट(जमा) करना होगा। फिर वेरिफिकेशन के बाद आपके सभी डिटेल के साथ आपका नाम पुराने निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी सूची से नए में स्थानांतरित (ट्रांसफर) कर दिया जाएगा —
—— ऐ मेरे बहुजन समाज के पढ़े लिखे लोगों जब तुम पढ़ लिखकर कुछ बन जाओ तो कुछ समय ज्ञान,पैसा,हुनर उस समाज को देना जिस समाज से तुम आये हो ——
      —―साथियों एक बात याद रखना आज करोड़ों लोग जो बाबासाहेब जी,माँ रमाई के संघर्षों की बदौलत कमाई गई रोटी को मुफ्त में बड़े चाव और मजे से खा रहे हैं ऐसे लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं है जो उन्हें ताकत,पैसा,इज्जत,मान-सम्मान मिला है वो उनकी बुद्धि और होशियारी का नहीं है बाबासाहेब जी के संघर्षों की बदौलत है ——
      —– साथियों आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रहीं,बच गए वो पेड़ जिनमें हुनर लचकने का था ——
       ―तमन्ना सच्ची है,तो रास्ते मिल जाते हैं,तमन्ना झूठी है,तो बहाने मिल जाते हैं,जिसकी जरूरत है रास्ते उसी को खोजने होंगें निर्धनों का धन उनका अपना संगठन है,ये मेरे बहुजन समाज के लोगों अपने संगठन अपने झंडे को मजबूत करों शिक्षित हो संगठित हो,संघर्ष करो !
— जब जरूरत थी चमन को तो लहू हमने दिया,अब बहार आई तो कहते हैं तेरा काम नहीं —
      ―साथियों झुको नही,बिको नहीं,रुको नही, हौसला करो,तुम हुकमरान बन सकते हो,फैसला करो हुकमरान बनो"
       ―सम्मानित साथियों हमें ये बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि हमारे पूर्वजों का संघर्ष और बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। हमें उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए !
        ―सभी अम्बेडकरवादी भाईयों, बहनो,को नमो बुद्धाय सप्रेम जयभीम! सप्रेम जयभीम !!
             ―बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर  जी ने कहा है जिस समाज का इतिहास नहीं होता, वह समाज कभी भी शासक नहीं बन पाता… क्योंकि इतिहास से प्रेरणा मिलती है, प्रेरणा से जागृति आती है, जागृति से सोच बनती है, सोच से ताकत बनती है, ताकत से शक्ति बनती है और शक्ति से शासक बनता है !”
        ― इसलिए मैं अमित गौतम जनपद-रमाबाई नगर कानपुर आप लोगो को इतिहास के उन पन्नों से रूबरू कराने की कोशिश कर रहा हूं जिन पन्नों से बहुजन समाज का सम्बन्ध है जो पन्ने गुमनामी के अंधेरों में खो गए और उन पन्नों पर धूल जम गई है, उन पन्नों से धूल हटाने की कोशिश कर रहा हूं इस मुहिम में आप लोगों मेरा साथ दे, सकते हैं !
           ―पता नहीं क्यूं बहुजन समाज के महापुरुषों के बारे कुछ भी लिखने या प्रकाशित करते समय “भारतीय जातिवादी मीडिया” की कलम से स्याही सूख जाती है —
— इतिहासकारों की बड़ी विडम्बना ये रही है,कि उन्होंने बहुजन नायकों के योगदान को इतिहास में जगह नहीं दी इसका सबसे बड़ा कारण जातिगत भावना से ग्रस्त होना एक सबसे बड़ा कारण है इसी तरह के तमाम ऐसे बहुजन नायक हैं,जिनका योगदान कहीं दर्ज न हो पाने से वो इतिहास के पन्नों में गुम हो गए —
     ―उन तमाम बहुजन नायकों को मैं अमित गौतम जंनपद   रमाबाई नगर,कानपुर कोटि-कोटि नमन करता हूं !
जय हो उन सभी गुमनाम बहुजन महानायकों की जिंन्होने अपने संघर्षो से बहुजन समाज को एक नई पहचान दी,स्वाभिमान से जीना सिखाया !    
              अमित गौतम
             युवा सामाजिक
                कार्यकर्ता         
              बहुजन समाज
  जंनपद-रमाबाई नगर कानपुर
           सम्पर्क सूत्र-9452963593
  amitambedkar11@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुजन जननायक अमर शहीद गुंडाधुर

पेरियार ई.वी रामास्वामी नायकर परिनिर्वाण दिवस पर शत् नमन एंव विनम्र श्रद्धांजलि

बाबा साहेब अम्बेडकर जी के पिता सुबेदार मेजर रामजी मालोजी सकपाल जंयती